Blog Dedicated to Civil Service Exam & SSC Exam Aspirants. Student Help Center is a blog to help Competitive Exam Aspirants. Blog Provides tricks of remembrance of GK in easy way that will help you in your exam. also get audio GK and many more.
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014
शनिवार, 22 फ़रवरी 2014
राजस्थान दर्शन भाग -3 Hindi GK
राजस्थान दर्शन भाग -3
जिला - बाड़मेर
हल्देश्वर महादेव - पिपलूद (छप्पन की पहाड़ियो के बीच ) इसे लघु माउन्ट आबू भी कहते है।
मल्लिनाथ मंदिर तिलवाड़ा
किराड़ू (राजस्थान का खजुराहो)- हाथमा गांव शैली -नागर
इसके अलावा शिव मंदिर , सोमेश्वर मंदिर
जिला - भीलवाड़ा
मेवाड़ और शाहपुरा को मिलाकर बनाया गया था।
टेक्सटाइल सिटी , मेनचेस्टर , अभ्रक नगरी
रामस्नेही सम्प्रदाय - शाहपुरा
शहीद मैला( केसरीसिंह , प्रतापसिह की मूर्तियों के साथ )
मेनाल - नीलकंठेश्वर महादेव जो कि बनास , बेड़च , मेनाल नदियो के संगम स्थल पर है
रूठी रानी - धौड़ का यशोदा
बागोर क्षेत्र - अभ्रक के लिए प्रसिद्ध
जिला - बूंदी
छोटी काशी - City of Step wells
चौरासी कम्भो कि छतरी
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014
General Science Question for SSC & Bank PO PDF
Dear Aspirants,
herewith you can find the General Science Question PDF file. You can download from Blog Student Help Center.
General Science QUIZ for Competitive Exams 100 MCQs - Keep visiting for more knowledge online.
herewith you can find the General Science Question PDF file. You can download from Blog Student Help Center.
General Science QUIZ for Competitive Exams 100 MCQs - Keep visiting for more knowledge online.
बुधवार, 19 फ़रवरी 2014
सोमवार, 17 फ़रवरी 2014
Important Note to Reader.
Student Help Center Blog में सबसे महत्वपूर्ण ये है कि ब्लॉग आपको एक पोस्ट में केवल एक ही टॉपिक पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देता है ताकि कोई Confusion नहीं हो।
आपको ये ब्लॉग कैसा लगा ?
Comment जरुर करे।
Thank You.
Keep Visiting.....
Indian President in chronicle Order (Trick राष्ट्रपति क्रमानुसार) in Hindi.
Trick राष्ट्रपति क्रमानुसार=>
"राजू की राधा जाकर गिरी फखरूद्दीन रेडी की जैल मेँ तब रामाशंकर नारायण की कलम से प्रतीभा निकली प्रणव की"
1:- राजेन्द्र प्रसाद=> 1952-62 , प्रथम निर्वाचित , तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ , सर्वाधिक अवधि तक राष्ट्रपति "भारत रत्न" मिला ।
2:- सर्वपल्ली राधाकृष्णन=> 1962-67 , उससे पहले दो बार उपराष्ट्रपति(1952-62) , 5 सितम्बर शिक्षक दिवस, (विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर) , उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला ।
3:- जाकिर हुसैन=> 1967-69 , प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति ,
(इनकी राष्ट्रपति पद पे रहते मृत्यु 2 वर्ष) , इनको भी उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला ।
4:- वी॰वी॰गिरी=> 1969-74 , दूसरे चक्र की मतगणना मेँ जीते , "भारत रत्न" मिला ।
5:- फखरूद्दीन=> 1974-77 , सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले ,
(पिछले जाकिर हुसैन 2 वर्ष तो 1 और जोड़ दो 2+1=3 वर्ष) ।
6:- नीलम संजीव रेड्डी=> 1977-82 ,
ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति ,
*ज्ञात्वय=> 25 जुलाई को शपथ ( क्रम 6 से 13 तक के सभी राष्ट्रपतियोँ ने 25 जूलाई को शपथ ली हैँ ।
7:- ज्ञानी जैलसिँह=> प्रथम सिख राष्ट्रपति ।
8:- रामाकृष्ण वेकटरमन=>
9:- शंकरदयाल शर्मा=>
10:- के॰आर॰नारायण=> प्रथम दलित राष्ट्रपति ।
11:- अब्दूल कलाम=> "भारत रत्न मिला , मिसाइल मैन ।
12:- प्रतीभा पाटील=> प्रथम महिला राष्ट्रपति , जन्म स्थान जलगाँव महाराष्ट्र , ससुराल छोटी लोसल सीकर है
ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल थी , पति देवीसिँह शेखावत ।
13:- प्रणव मुखर्जी=> विपक्षी उम्मीदवार श्री पी॰ए॰संगमा को हराया ।
"राजू की राधा जाकर गिरी फखरूद्दीन रेडी की जैल मेँ तब रामाशंकर नारायण की कलम से प्रतीभा निकली प्रणव की"
1:- राजेन्द्र प्रसाद=> 1952-62 , प्रथम निर्वाचित , तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ , सर्वाधिक अवधि तक राष्ट्रपति "भारत रत्न" मिला ।
2:- सर्वपल्ली राधाकृष्णन=> 1962-67 , उससे पहले दो बार उपराष्ट्रपति(1952-62) , 5 सितम्बर शिक्षक दिवस, (विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर) , उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला ।
3:- जाकिर हुसैन=> 1967-69 , प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति ,
(इनकी राष्ट्रपति पद पे रहते मृत्यु 2 वर्ष) , इनको भी उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला ।
4:- वी॰वी॰गिरी=> 1969-74 , दूसरे चक्र की मतगणना मेँ जीते , "भारत रत्न" मिला ।
5:- फखरूद्दीन=> 1974-77 , सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले ,
(पिछले जाकिर हुसैन 2 वर्ष तो 1 और जोड़ दो 2+1=3 वर्ष) ।
6:- नीलम संजीव रेड्डी=> 1977-82 ,
ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति ,
*ज्ञात्वय=> 25 जुलाई को शपथ ( क्रम 6 से 13 तक के सभी राष्ट्रपतियोँ ने 25 जूलाई को शपथ ली हैँ ।
7:- ज्ञानी जैलसिँह=> प्रथम सिख राष्ट्रपति ।
8:- रामाकृष्ण वेकटरमन=>
9:- शंकरदयाल शर्मा=>
10:- के॰आर॰नारायण=> प्रथम दलित राष्ट्रपति ।
11:- अब्दूल कलाम=> "भारत रत्न मिला , मिसाइल मैन ।
12:- प्रतीभा पाटील=> प्रथम महिला राष्ट्रपति , जन्म स्थान जलगाँव महाराष्ट्र , ससुराल छोटी लोसल सीकर है
ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल थी , पति देवीसिँह शेखावत ।
13:- प्रणव मुखर्जी=> विपक्षी उम्मीदवार श्री पी॰ए॰संगमा को हराया ।
Important Note:-
- राष्ट्रपति को शपत=> सर्वोच्य न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश । राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र=> उपराष्ट्रपति को
- तीनोँ सेनाओँ का सर्वोचय अधिकारी (जल थल वायु) का=> राष्ट्रपति
- संविधान के अनुच्छेद 72 के अन्तर्गत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति के दण्ड को क्षमा करने , उसका प्रविलम्बन, परिहार और लघुकरण कि शक्ति प्राप्त है।
- राष्ट्रपति शासन - अनुच्छेद 356 के तहत
Essay for Civil Services in Hindi on "हमारे देश की निर्वाचन प्रक्रिया की समस्याएं"
Student Help Center पर आप अपने विचार शेयर कर सकते है। इससे आपकी लेखन शैली और थिंकिंग पॉवर में विस्तार होगा जो आपको सिविल सेवा परीक्षा में बहुत मदद करेगा .
ध्यान रखिये आपके सोचने कि शक्ति को किसी भी कोचिंग से नहीं बढाई जा सकती इसके लिए आपको रोज कुछ नया टॉपिक पढ़ना पड़ेगा। इसके अलावा नयी किताबें , अख़बार, ब्लॉग आदि आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
निम्न में एक लेख जो कि "हमारे देश की निर्वाचन प्रक्रिया की समस्याएं" पर आधारित है।
मन लगा के पढ़े और जो बात अच्छी लगे उसे अलग से Notebook में लिखें।
ध्यान रखिये आपके सोचने कि शक्ति को किसी भी कोचिंग से नहीं बढाई जा सकती इसके लिए आपको रोज कुछ नया टॉपिक पढ़ना पड़ेगा। इसके अलावा नयी किताबें , अख़बार, ब्लॉग आदि आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
निम्न में एक लेख जो कि "हमारे देश की निर्वाचन प्रक्रिया की समस्याएं" पर आधारित है।
मन लगा के पढ़े और जो बात अच्छी लगे उसे अलग से Notebook में लिखें।
निबन्ध
भ्रष्टाचार
, अपराधिकरण , जातिवाद और साम्प्रदायिकता। धनबल
, बाहुबल और
माफियाबल ने
हमारी राजनीति को दूषित
कर रखा है।
संविधान के कार्यकरण
कि समीक्षा के
लिए राष्ट्रीय आयोग ने
निर्वाचन विधियों तथा प्रक्रियाओं
के क्षेत्र में
निम्न समस्याएँ निर्धारित
की है -
- निर्वाचन का बढ़ता हुआ खर्च। इसने अनेक समस्याएँ पैदा कि है। अनैतिक और अवैध प्रथाओ का विकास हुआ है। माफिया की शक्ति बढ़ी है। भ्रष्टाचार , काले धन और अपराधीकरण ने राजनीति की काया में जहर घोल दिया है।
- पंचायतों के स्तर तक प्रत्यक्ष रीति से निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए मतदाता , निर्वाचक एक ही है। ये मतदाता अपने प्रतिनिधियो से सभी तरह के कामो की उम्मीद करते है। उदाहरण के लिए वे संघीय संसद के सदस्यों से भी यह उम्मीद रखते हैं कि स्थानीय समस्याओ को सुलझायें।
- निर्वाचकों का उम्मेदवारों के चुनाव में कोई हाथ नहीं होता। अधिकांश उम्मीदवार कुल डाले गए मतों के आधे से भी कम मतों से निर्वाचित होते है। इस स्थिति में प्रतिनिधियो का प्रतिनिधिक स्वरुप संदेहास्पद हो जाता है। निर्वाचनों में अनेक राजनितिक दलों और उम्मीदवारो विशेषकर निर्दलीय उम्मीदवारो की उपस्थिति ने स्थिति को विषम बना दिया है।
- दल -बदल और दसवीं अनुसूची का प्रश्न
- निर्वाचक नामावलियो तथा मतदातायों के पहचान पत्रो में गलतियां रह जाती है। इससे मतदान में बेईमानी होती है और बहुत से नागरिक मतदान के अधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते।
- मतदान में हिंसा। मतदातायो को डराना -धमकाना। बहुत से मतदाताओ के डर के कारण मतदान में भाग न लेना। सरकारी अफसरों और स्थानीय प्रशासन का निर्वाचनों में हस्तक्षेप जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में अनेक विकृतियां आ गई है।
- मतगणना में जान -बूझ कर गलतियाँ करना।
- निर्वाचन प्रक्रिया का अपराधीकरण। बहुत से अपराधी तत्वों का निर्वाचन में भाग लेना।
- विभाजनकारी तत्वों का बढ़ता हुआ महत्व। विचारधाराओं को तिलांजलि। धर्म और जाति के नाम पर मतदाताओं को प्रभावित करना।
- न्यायपालिका द्वारा निर्वाचन याचिकाओं को निपटाने में देरी.
- नकली उम्मीदवार। वे निर्वाचनों में गम्भीरता से भाग नहीं लेते है और अनेक व्यावहारिक कठिनाइयां पैदा कर निर्वाचन प्रक्रिया को बिगाड़ देते है।
- निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन में असंगतियां जिसके कारण प्रतिनिधित्व पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाता।
- राजनितिक नैतिकता के मानकों में गिरावट आ जाने और सार्वजनिक जीवन में सेवा तथा त्याग की भावना के कम हो जाने के कारण व्यवस्था की वैधता के प्रति विश्वास भंग।
Chapter will be continue...... for the solution.
Keep Visiting.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)